Monday, January 19

उत्तराखंड: कृषि मंत्री गणेश जोशी पर करोड़ों के घोटाले का गंभीर आरोप, कांग्रेस ने CBI जांच की मांग की

उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री डॉ. सोनिया आनंद रावत ने राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को मंत्री के संरक्षण में भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है और किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये की खुली लूट की जा रही है।

This slideshow requires JavaScript.

डॉ. रावत ने एग्रो मित्र कृषि मेला और मसूरीयमुना पंपिंग पेयजल योजना को इस घोटाले के उदाहरण के रूप में पेश किया। उन्होंने बताया कि मेले के लिए टेंडर प्रक्रिया दरकिनार कर एक निजी कंपनी को पहले से ही ठेका दे दिया गया था। उद्घाटन से पहले ही कंपनी का पूरा सेटअप तैयार होना इस बात का प्रमाण है कि टेंडर प्रक्रिया केवल औपचारिकता थी।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब किसान आज खाद, बीज और दवाओं के लिए भटक रहा है, तब किसानों के नाम पर जारी करोड़ों रुपये किसके संरक्षण में खर्च किए जा रहे हैं। डॉ. रावत ने स्पष्ट किया कि यह कोई प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि मंत्री संरक्षण में किया गया सुनियोजित घोटाला है।

कांग्रेस नेता ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भी बड़े विकास कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने मसूरी-यमुना पंपिंग पेयजल योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि 144 करोड़ रुपये की लागत के बावजूद आज भी पानी नहीं पहुँच रहा है। शिवराज परियोजना में बार-बार बजट संशोधन कर लाखों रुपये का गबन किए जाने का भी आरोप लगाया गया।

डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने ही मंत्री पर लग रहे करोड़ों रुपये के घोटालों पर कार्रवाई में असमर्थ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कृषि मंत्री गणेश जोशी को तत्काल पद से हटाने और सभी मामलों की CBI जांच कराने की मांग की।

इस दौरान प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें मसूरी शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सुंदर सिंह रावत, मुकेश टम्टा, संजय टम्टा, गोविंद नौटियाल, गीता जोशी, सीता शर्मा, प्रदीप, प्रयास, राम कृष्ण राही और साजिद शामिल थे।

डॉ. रावत ने चेतावनी दी कि यदि इन घोटालों को दबाने की कोशिश की गई तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगी और भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने लाया जाएगा।

 

Leave a Reply