Friday, January 16

Ek Din Teaser: साई पल्लवी और जुनैद खान की प्यार और दर्द भरी कहानी, फैंस हुए रोमांचित

नई दिल्ली: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की आगामी फिल्म एक दिन का टीजर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में उनके साथ साउथ की सुपरस्टार साई पल्लवी लीड रोल में हैं। टीजर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, और फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

टीजर की शुरुआत बेहद खूबसूरत ढंग से होती है। साई और जुनैद एक-दूसरे को आईने में देखते हैं। जुनैद कहते हैं, मीरा, मुझे तुम्हारी मुस्कान बहुत पसंद है। पता नहीं मैं तुम्हारा दिल जीत पाऊंगा या नहीं। इसके बाद दोनों बर्फीले नजारों में एक साथ समय बिताते हैं। टीजर रोमांटिक सीन्स से भरपूर है, लेकिन अंत में दोनों के दिल टूटने का दर्द भी साफ दिखाई देता है।

फैंस खासतौर पर साई पल्लवी को हिंदी बोलते हुए देखकर बहुत खुश हुए। वहीं, जुनैद खान से भी लोग फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर बड़ी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

रिलीज़ डेट और फिल्म की जानकारी
फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है, और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ‘एक दिन’ 1 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

साई पल्लवी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। टीजर में उनके बोलने के अंदाज में साउथ इंडियन लहजे की झलक दिखाई देती है, लेकिन उनकी स्क्रीन प्रेजेंस लाजवाब है। इसके बाद साई पल्लवी रामायण पार्ट 1′ में भी नजर आएंगी, जो दिवाली 2026 में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर और यश लीड रोल में हैं।

पोस्टर पर विवाद
सूत्रों के अनुसार, ‘एक दिन’ थाई फिल्म वन डे का रीमेक है। कल पोस्टर रिलीज़ होने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। कुछ यूजर्स ने फिल्ममेकर्स पर ओरिजिनल फिल्म के पोस्टर की नकल करने का आरोप भी लगाया है।

 

Leave a Reply