Friday, January 16

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अलीबाग में खरीदी ₹37.86 करोड़ की प्रॉपर्टी, 3 साल पहले बनवाया था हॉलिडे होम

अलीबाग: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अलीबाग में नई प्रॉपर्टी खरीदी है। इस निवेश की कीमत लगभग ₹37.86 करोड़ बताई जा रही है। कपल कुछ दिन पहले ही अलीबाग आए थे और तब उन्होंने यह प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला किया।

This slideshow requires JavaScript.

रिपोर्ट के अनुसार, यह लगभग 5.1 एकड़ जमीन है, जो जीराद गांव में स्थित है। जमीन समीरा लैंड एसेट्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक सोनाली अमित राजपूत से खरीदी गई। डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के अनुसार, इस दो जमीनों के सौदे का रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी 2026 को किया गया।

इस खरीद पर लगभग ₹2.27 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान हुआ। खबरों के अनुसार, विराट के भाई विकास कोहली ने कपल की ओर से सारे पेपर वर्क की जिम्मेदारी निभाई। इसके पहले, उन्होंने विकास कोहली को अपने गुरुग्राम वाले 80 करोड़ के बंगले की देखरेख का काम भी सौंपा था।

पहली अलीबाग प्रॉपर्टी और हॉलिडे होम
यह अनुष्का और विराट का अलीबाग में दूसरा बड़ा निवेश है। 2022 में उन्होंने समीरा हैबिटेट्स से दो प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसकी कीमत ₹19.24 करोड़ थी। उस समय लगभग आठ एकड़ जमीन पर कपल ने एक आलीशान हॉलिडे होम बनवाया था।

अलीबाग में सितारों का रुझान
पिछले कुछ वर्षों में अलीबाग में कई सेलेब्स ने प्रॉपर्टी में निवेश किया है। 2021 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मापगांव में लगभग ₹22 करोड़ में बंगला खरीदा था, जो अनुष्का-विराट के नए घर से केवल 10 किलोमीटर दूर है। वहीं, सुहाना खान ने 2023 में थल गांव में 1.5 एकड़ जमीन पर तीन घर खरीदे, जिनकी अनुमानित कीमत ₹12.91 करोड़ थी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास भी इसी इलाके में 4 एकड़ जमीन है, जो उन्होंने 2021 में अपनी पत्नी रितिका सजदेह के नाम कराई थी।

 

Leave a Reply