
महराजगंज के कोठीभार थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पैसे के लालच में एक महिला को राजस्थान के कोटा में बेच दिया गया। घटना उस समय हुई जब महिला का पति रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात में मजदूरी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, नौका सोटह निवासी बीरबल रोजी-रोटी के लिए परदेश गए थे। उनके तीन छोटी बेटियां हैं और पत्नी साबित्रि बच्चों की देखभाल करते हुए मायके जमुई पण्डित में रहती थीं। 14 अप्रैल 2025 को बीरबल को सूचना मिली कि उनकी पत्नी मायके से गुम हो गई है।
महिला के गुम होने पर ससुर पारसनाथ ने 15 अप्रैल को थाना निचलौल में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन जब बीरबल गुजरात से घर लौटे और पत्नी की तलाश शुरू की, तो उन्हें पता चला कि पारसनाथ और साला विकाऊ ने पैसे की लालच में साबित्रि को राजस्थान के कोटा में किसी व्यक्ति के हाथों बेच दिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर मामले में आरोपी पारसनाथ और विकाऊ निवासी जमुई पण्डित के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें परिवार के अपने ही सदस्य पैसे के लिए एक महिला को बेचने की घिनौनी वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं।