Thursday, January 15

799 रुपये में 5000GB डेटा! BSNL का पोंगल ऑफर Jio-Airtel पर कितना पड़ेगा भारी?

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

 

नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए पोंगल स्पेशल ब्रॉडबैंड ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत महज 799 रुपये में 200 Mbps की स्पीड पर 5000GB डेटा दिया जा रहा है। यह योजना 31 मार्च 2026 तक वैध है। सवाल यह है कि क्या BSNL का यह ऑफर निजी कंपनियों Jio और Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान्स के सामने टिक पाएगा?

 

क्या है BSNL का पोंगल ब्रॉडबैंड ऑफर?

 

BSNL का यह ऑफर SuperStar Premium WiFi प्लान पर आधारित है। आम तौर पर इस प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति माह है, लेकिन कंपनी इस पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि 799 रुपये का लाभ तभी मिलेगा, जब ग्राहक 12 महीने का एडवांस भुगतान करेगा। यानी एक साल का रिचार्ज एक साथ कराना अनिवार्य है।

 

ऑफर की शर्तें समझना जरूरी

 

BSNL का पोंगल ऑफर 14 जनवरी से शुरू हुआ है। अगर कोई ग्राहक महीने-दर-महीने भुगतान करना चाहता है, तो उसे 999 रुपये ही चुकाने होंगे। ऐसे में यह प्लान उन्हीं यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो एक साथ सालभर का भुगतान कर सकते हैं।

 

BSNL पोंगल ऑफर के प्रमुख फायदे

 

200 Mbps की हाई-स्पीड

5000GB डेटा लिमिट

Sony LIV जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन

भारी डेटा खपत वाले परिवारों और वर्क-फ्रॉम-होम यूजर्स के लिए उपयोगी

 

Jio और Airtel क्या दे रहे हैं?

 

अगर इसी कीमत के आसपास Jio और Airtel के ब्रॉडबैंड प्लान देखें, तो तस्वीर थोड़ी अलग नजर आती है।

 

Jio का 699 रुपये वाला प्लान 100 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा देता है।

Airtel का 799 रुपये का प्लान 100 Mbps स्पीड और Google One सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

 

हालांकि इन दोनों प्लान्स में डेटा लिमिट नहीं है, लेकिन स्पीड BSNL के मुकाबले कम है।

 

तो किसे चुनें?

 

NBT नजरिया: BSNL का पोंगल ऑफर कागजों पर बेहद आकर्षक जरूर है, लेकिन यह फायदा तभी मिलेगा जब

 

आपके इलाके में BSNL ब्रॉडबैंड की उपलब्धता और कनेक्टिविटी अच्छी हो

आप एक साल का भुगतान एक साथ कर सकें

 

अगर आप हर महीने रिचार्ज करना चाहते हैं और नेटवर्क की स्थिरता को प्राथमिकता देते हैं, तो Jio या Airtel बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। लेकिन अगर BSNL का नेटवर्क आपके क्षेत्र में मजबूत है और सालभर का एडवांस भुगतान संभव है, तो 799 रुपये वाला BSNL पोंगल प्लान वाकई फायदे का सौदा हो सकता है।

 

Leave a Reply