Wednesday, January 14

ईरान संकट गहराया, भारत सरकार ने जारी की सख्त एडवाइजरी

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। ईरान को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव चरम पर है और आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका अगले कुछ घंटों में ईरान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसी बीच भारत सरकार ने ईरान में मौजूद अपने सभी नागरिकों के लिए एक नई और सख्त एडवाइजरी जारी की है।

 

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि ईरान में रह रहे सभी भारतीय नागरिक—चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री हों, व्यापारी हों या पर्यटक—वे बिना देरी किए उपलब्ध साधनों, विशेष रूप से कमर्शियल फ्लाइट्स के जरिए देश छोड़ दें। यह एडवाइजरी 5 जनवरी को जारी पूर्व चेतावनी का विस्तार है, जिसे ईरान की लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए जारी किया गया है।

 

सरकार ने ईरान में मौजूद भारतीयों और पीआईओ (भारतीय मूल के लोग) को अत्यधिक सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्हें किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों से दूर रहने को कहा गया है। साथ ही भारतीय नागरिकों को स्थानीय मीडिया पर नजर रखने और भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में रहने की अपील की गई है।

 

विदेश मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि पासपोर्ट, वीजा और अन्य यात्रा एवं इमिग्रेशन से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने पास रखें, ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

आपात स्थिति के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने सहायता के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं:

+989128109115

+989128109109

+989128109102

+989932179359

ईमेल: cons.tehran@mea.gov.in

 

पंजीकरण कराना अनिवार्य

ईरान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्होंने अब तक भारतीय दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है, तो तुरंत पंजीकरण कराएं। दूतावास की वेबसाइट पर इसके लिए लिंक उपलब्ध है। इंटरनेट बाधित होने की स्थिति में भारत में मौजूद उनके परिजन भी यह पंजीकरण करवा सकते हैं।

 

भारत सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और बदलते हालात को देखते हुए सभी भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की आवश्यकता है।

Leave a Reply