Wednesday, January 14

भारत-ग्रीस रक्षा सहयोग में नया अध्याय, पहली बार ज्वाइंट सर्विस स्टाफ वार्ता

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली। भारत और ग्रीस ने रक्षा क्षेत्र में आपसी तालमेल और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। नई दिल्ली में दोनों देशों की पहली ज्वाइंट सर्विस स्टाफ (Joint Service Staff) वार्ता आयोजित की गई, जिसमें दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की।

 

इस बातचीत में भारत की ओर से इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ हेडक्वार्टर्स (HQ IDS) और ग्रीस की ओर से हेलेनिक नेशनल डिफेंस जनरल स्टाफ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वार्ता का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना और मिलिट्री ऑपरेशन्स में आपसी समन्वय बढ़ाना था।

 

सैन्य सहयोग के विस्तार पर केंद्रित चर्चा

वार्ता के दौरान दोनों देशों के वरिष्ठ रक्षा प्रतिनिधियों ने द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ाने के व्यावहारिक कदमों पर गहन चर्चा की। HQ IDS ने अपने बयान में कहा, “यह वार्ता भारत-ग्रीस रक्षा संबंधों में एक नए युग की शुरुआत करेगी, जिससे आपसी विश्वास बढ़ेगा और क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा के प्रति साझा प्रतिबद्धता मजबूत होगी।”

 

मौजूदा संपर्कों की समीक्षा और नई पहल

वार्ता के दौरान दोनों देशों ने अपने मौजूदा सैन्य संपर्कों की समीक्षा की और भविष्य में सहयोग की नई संभावनाओं पर भी चर्चा की। पिछले महीने ही एथेंस में भारत और ग्रीस के बीच पहला मैरीटाइम सिक्योरिटी डायलॉग हुआ था, जिसमें दोनों देशों ने इस क्षेत्र में अगले दौर की बातचीत के लिए नई दिल्ली में सहमति जताई थी।

 

इस ऐतिहासिक वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य और रणनीतिक सहयोग को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामरिक साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply