
पटना: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पर मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पुराने ठेठ अंदाज में दिखाई दे अपनी छवि। शांत बैठकर भी लालू यादव ने उंगलियों के इशारे से निर्देश दिए, जिन्हें तेज प्रताप तुरंत मान रहे थे। लिट्टी-हलवा के परोसने से लेकर मीडिया को पहले भोजन करने के मजाकिया निर्देश तक लालू यादव ने अपने ‘सुपर बॉस’ अंदाज में सभी का मनोरंजन किया।
भोज के दौरान तेज प्रताप पत्रकारों से भी आत्मविश्वासपूर्ण अंदाज में बात करते नजर आए। बिहार और महाराष्ट्र से जुड़े सवालों का उन्होंने अपनी शैली में जवाब दिया, कहा कि “बिहार की जनता सबसे पहले”।
इस अवसर पर तेज प्रताप ने अपने पिता से आशीर्वाद लिया। लालू यादव ने तेज प्रताप के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया, जबकि उनके साले साधु यादव और प्रभुनाथ यादव ने भी शुभकामनाएँ दीं। इसके अलावा तेज प्रताप के छोटे मामा सुभाष यादव भी उपस्थित रहे।
राजनीतिक समरसता का संदेश देते हुए एनडीए के नेताओं ने भी भोज में शिरकत की। जदयू के मंत्री अशोक चौधरी और बीजेपी के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी दही-चूड़ा का आनंद लिया।
इस मौके पर लालू यादव ने एक साफ राजनीतिक संदेश भी दिया कि तेज प्रताप के सिर पर उनका आशीर्वाद है। भले ही राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव उपस्थित नहीं थे, लेकिन पिता की मौजूदगी ने तेज प्रताप की राजनीतिक ताकत को स्पष्ट कर दिया।