Wednesday, January 14

वेदांता और हिंदुस्तान जिंक के शेयर ऑल टाइम हाई पर, अनिल अग्रवाल के स्टॉक में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2026: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अनिल अग्रवाल की कंपनियों के शेयर आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गए। वेदांता और उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में 6% से अधिक तेजी आई, जिससे दोनों कंपनियों का मार्केट कैप भी भारी बढ़त दर्ज कर रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने वेदांता के शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹686 से बढ़ाकर ₹806 कर दिया है। इसके बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर 6% से अधिक उछलकर ₹679.40 के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस साल कंपनी के शेयरों में 11% की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले एक साल में निवेशकों को 56% से अधिक रिटर्न मिला है।

तेजी के प्रमुख कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तेजी के पीछे कई कारण हैं। सबसे अहम वजह कमोडिटी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी है। इसके अलावा, वेदांता की डीमर्जर योजना को 16 दिसंबर 2025 को NCLT ने मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत कंपनी के पांच अलग-अलग यूनिट्स डीमर्ज होकर लिस्ट होंगी, जिससे वैल्यू अनलॉक होने की संभावना है।

हिंदुस्तान जिंक की शानदार परफॉर्मेंस

वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक का शेयर भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह लगभग 6% तेजी के साथ ₹670 पर ट्रेड किया। पिछले सत्र में यह ₹629.85 पर बंद हुआ था और आज की शुरुआत ₹639.15 से हुई। तेजी का मुख्य कारण चांदी की कीमत में उछाल है। चांदी की कीमत पहली बार $90 प्रति औंस के पार पहुंची, जबकि MCX पर यह 13,000 रुपये प्रति किलो बढ़कर ₹2,87,990 हो गई।

हिंदुस्तान जिंक दुनिया की टॉप पांच चांदी उत्पादक कंपनियों में से एक है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता लगभग 800 टन है। जेफरीज की रिपोर्ट के अनुसार चांदी और जिंक की बढ़ती कीमतों का सबसे बड़ा फायदा हिंदुस्तान जिंक को हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹2.8 लाख करोड़ रुपये तक पहुँच गया।

विश्लेषकों का मानना है कि अनिल अग्रवाल की कंपनियों में निवेशकों का भरोसा और कॉमोडिटी की मजबूत कीमतें इस उछाल के पीछे मुख्य कारण हैं।

 

Leave a Reply