Wednesday, January 14

’52 की उम्र में आइटम सॉन्ग करना मेरे लिए गर्व की बात है’ – मलाइका अरोड़ा ने कहा, माफी की कोई जरूरत नहीं

मुंबई: बॉलीवुड की आइकॉनिक डांसर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने आइटम सॉन्ग और परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर अपनी राय दी। 52 साल की उम्र में भी डांस कर के उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है और इसके लिए उन्हें माफी मांगने की जरूरत नहीं है।

This slideshow requires JavaScript.

मलाइका ने यूट्यूब शो में कहा, “क्यों नहीं? मुझे इस कम करने या इसके लिए माफी मांगने की क्या जरूरत है? लोगों को हमेशा चीजों के लिए ट्रोल किया जाता है। बहुत से लोग अलग-अलग बातें कहते हैं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि इसमें इतनी बड़ी बात क्या है। डांस मेरे लिए एक एक्सप्रेशन है और मुझे सच में बहुत अच्छा लगता है कि मैं 52 की उम्र में ये कर पा रही हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “ये बहुत ही एम्पावरिंग है और इससे मुझे गर्व महसूस होता है। मुझे लगता है कि मैं कुछ सही कर रही हूं।”

मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर में कई हिट आइटम सॉन्ग दिए हैं। इनमें हाउसफुल 2′ का ‘अनारकली’, दबंग’ का ‘मुन्नी बदनाम हुई’, वेलकम’ का ‘होठ रसीले’ और दिल से’ का ‘चल छैयां छैयां’ शामिल हैं। 2025 में उन्होंने यो यो हनी सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘चिलगम’ और आदित्य सरपोतदार की फिल्म ‘थामा’ के गाने ‘पॉइजन बेबी’ में भी अपनी परफॉर्मेंस दी, जिसमें रश्मिका मंदाना भी नजर आईं।

मलाइका की यह बात दर्शकों और फैंस के लिए भी प्रेरणास्पद है कि उम्र केवल एक संख्या है और जुनून और मेहनत से हर किसी का सपना संभव है।

 

Leave a Reply