
मुंबई: हाल ही में बॉर्डर 2 का गाना ‘ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो’ रिलीज हुआ, तो 29 साल पुराने इस गाने की हीरोइन शरबानी मुखर्जी अचानक याद आ गईं। 1997 में आई फिल्म बॉर्डर में शरबानी ने सुनील शेट्टी की पत्नी फूल कंवर का छोटा लेकिन यादगार किरदार निभाया था।
फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनकी छवि इतनी प्रभावशाली रही कि गाने की रिलीज़ से उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी। शरबानी मुखर्जी ने बॉर्डर के बाद कई हिंदी फिल्में कीं, जैसे मिट्टी, अंश: द डेडली पार्ट और कैसे कहूं कि प्यार है, लेकिन उन्हें साइड रोल ही मिले और खास सफलता नहीं मिली।
साल 2000 के बाद उन्होंने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। 2010 में उनकी आखिरी फिल्म रिलीज़ हुई और तब से वह फिल्मों से दूर हैं। अब शरबानी मुखर्जी सार्वजनिक कार्यक्रमों में केवल नवरात्रि के अवसर पर ही नजर आती हैं।
शरबानी मुखर्जी बड़े फिल्मी खानदान से हैं। वे रानी मुखर्जी, काजोल और तनीषा मुखर्जी की कजिन हैं। उनका अशोक कुमार से भी एक खास कनेक्शन है: शरबानी की दादी सतीरानी देवी, अशोक कुमार की बहन थीं।
आज शरबानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन निजी जीवन के बारे में बेहद सीक्रेटिव रहती हैं। वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन बॉर्डर और उसके गाने के जरिए उनके फैंस के दिलों में आज भी खास जगह बनाए हुए हैं।