Wednesday, January 14

IIT पटना प्लेसमेंट धमाका: 19 साल में 1.17 करोड़ रुपये का पैकेज, Google और Microsoft जैसी कंपनियों का जलवा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना: IIT पटना के प्लेसमेंट सीजन 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही है। इस साल गूगल ने दो छात्रों को सालाना 1 करोड़ 17 लाख रुपये का शानदार ऑफर दिया। वहीं, कुल 19 छात्रों को आकर्षक पैकेज मिले हैं। बीटेक 2026 बैच का औसत पैकेज इस साल 26 लाख रुपये पार कर गया, जो पिछले साल से 17.66% अधिक है। MTech छात्रों का औसत पैकेज भी 16 लाख रुपये के ऊपर रहा।

 

संस्थान के कुलसचिव एके ठाकुर ने बताया कि इस उछाल का मुख्य कारण IIT पटना की बढ़ती शैक्षणिक गुणवत्ता और उद्योगों के साथ मजबूत तालमेल है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कंपनियों के अलावा HCL, BPCL और सैमसंग जैसी कंपनियों ने भी इस साल छात्रों को जॉब ऑफर दिए।

 

इस साल प्लेसमेंट का सबसे बड़ा आकर्षण गूगल रहा। दो छात्रों को 1.17 करोड़ का पैकेज मिला, जबकि चार छात्रों ने जापान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह पक्की की।

प्लेसमेंट अधिकारी कृपा शंकर सिंह ने बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग हमेशा की तरह औसत पैकेज में सबसे आगे रहा। वर्तमान में प्लेसमेंट प्रक्रिया का पहला चरण लगभग 54% पूरा हो चुका है, और दूसरा चरण जनवरी 2026 के मध्य से शुरू होगा, जिसमें विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्रों की कंपनियों की भर्ती की उम्मीद है।

 

आईआईटी पटना ने लगातार चार वर्षों से प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन बनाए रखा है। रजिस्ट्रार के अनुसार, पिछले चार शैक्षणिक सत्रों में संस्थान ने हर साल 400 से अधिक ऑफर हासिल किए हैं। 2025 के सत्र में 215 कंपनियों ने कुल 582 ऑफर दिए थे, जिससे IIT पटना की बढ़ती प्रतिष्ठा और वैश्विक स्तर पर इसकी पकड़ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

 

आईआईटी पटना: अब देश ही नहीं, विदेशों में भी छात्रों की मांग बढ़ी है और छात्रों की मेहनत रंग ला रही है।

 

Leave a Reply