Wednesday, January 14

बच्चों को न दें स्मार्टफोन, जिद्दी और डिप्रेशन का शिकार हो जाएंगे: सीएम योगी गोरखपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री ने दी नसीहत, मोबाइल के खतरों पर किया जोर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव के मंच से स्मार्टफोन के खतरों के प्रति लोगों को आगाह किया। उन्होंने खासकर माता-पिता से अपील की कि छोटे बच्चों को स्मार्टफोन न दें, नहीं तो बच्चे जिद्दी और डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं।

 

सीएम योगी का बयान

 

सीएम ने कहा,

“मैं देखता हूँ कि छोटे-छोटे बच्चों को लोग स्मार्टफोन पकड़वा देते हैं। ऐसा मत कीजिए। अपराध कर रहे हैं। बच्चों को स्मार्टफोन मत पकड़ाइए। उन्हें लिखने-पढ़ने की आदत डालवाइए, कुछ सिखाइए।”

 

उन्होंने चेताया कि यदि बच्चा स्मार्टफोन पकड़ लेगा तो वह जिद्दी हो जाएगा, डिप्रेशन का शिकार हो सकता है। बाद में माता-पिता खुद भी इसके परिणामों से परेशान हो जाएंगे।

 

लोगों से अपील

 

सीएम ने आम लोगों से भी कहा कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें। यदि आप बाइक या कार चला रहे हैं तो फोन बंद रखें या साइलेंट मोड में रखें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में युवा और बच्चे चपेट में आ रहे हैं और कई परिवार टूट रहे हैं।

 

धैर्य और अनुशासन पर जोर

 

सीएम योगी ने कहा कि जीवन में सबसे बड़ी ताकत धैर्य और अनुशासन है। उन्होंने बताया कि समाज में स्वच्छता और जागरूकता की कमी से मच्छर और माफिया जैसी समस्याएँ फैलती हैं, जिससे अस्वस्थता और अपराध बढ़ते हैं।

 

गोरखपुर के बदलाव का उदाहरण

 

सीएम ने कहा कि 2017 तक गोरखपुर में गुंडागर्दी, उपद्रव, जर्जर सड़कें, बिजली की समस्या और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियाँ थीं। लेकिन लगातार प्रयासों और धैर्य के चलते शहर को इन समस्याओं से बाहर निकाला गया।

 

सीएम योगी ने इस मौके पर स्मार्टफोन के जिम्मेदार उपयोग और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी।

Leave a Reply