Tuesday, January 13

कैंटीन में खाना मांगने पर बवाल: प्लेटफॉर्म से कूदकर चाकू लेकर छात्र पर दौड़ा रसोइया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में हंगामा

 

This slideshow requires JavaScript.

छत्तीसगढ़ की गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करने वाली घटना सामने आई है। विश्वविद्यालय के ब्वॉयज हॉस्टल की कैंटीन में खाना मांगने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक रसोइया चाकू लेकर छात्र को मारने के लिए दौड़ पड़ा। गनीमत रही कि छात्र ने भागकर अपनी जान बचा ली।

 

घटना रविवार रात की बताई जा रही है। रात के भोजन के दौरान बीटेक थर्ड ईयर के छात्र हर्ष अग्रवाल कैंटीन में आलू गुंडा लेने किचन पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी रसोइए दीपक केवट और दीपेंद्र केवट से कहासुनी हो गई। छात्रों का आरोप है कि रसोइयों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

 

प्लेटफॉर्म से कूदकर चाकू लेकर दौड़ा रसोइया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस बढ़ने पर एक रसोइया अचानक किचन के प्लेटफॉर्म से कूद गया और हाथ में चाकू लेकर छात्र की ओर दौड़ पड़ा। कैंटीन में अफरा-तफरी मच गई। छात्र ने किसी तरह भागकर खुद को बचाया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई।

 

छात्रों का फूटा गुस्सा, पुलिस को बुलाना पड़ा

घटना के बाद आक्रोशित छात्र हॉस्टल के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख हॉस्टल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में लिया और कैंटीन के दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान भी आरोप है कि कर्मचारियों ने छात्रों को धमकाने की कोशिश की।

 

पुलिस का बयान

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि खाने को लेकर छात्रों और रसोइयों के बीच विवाद हुआ था। एक रसोइए द्वारा छात्र पर हमले की कोशिश की गई। इस मामले में दोनों कैंटीन कर्मचारियों के खिलाफ मारपीट और हमला करने का केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

वहीं, रसोइए का कहना है कि उसके हाथ में चाकू था, लेकिन उसने छात्र पर हमला नहीं किया।

 

इस घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में दहशत का माहौल है। छात्रों ने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और कैंटीन कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांच की मांग की है। मामला अब विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस—दोनों के लिए गंभीर चुनौती बन गया है।

Leave a Reply