
मुंबई।
अपने बेबाक अंदाज़ और अलग सोच के लिए पहचानी जाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट है, जिसमें उन्होंने AI की मदद से तैयार की गईं तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में नीना के उभरे हुए बाइसेप्स दिख रहे हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
कुछ यूज़र्स ने इस नए अवतार को मज़ेदार और आत्मविश्वास से भरा बताया, वहीं कई लोगों ने इसे अजीब करार देते हुए तीखी टिप्पणियां भी कीं।
‘मसल मॉमी’ अवतार में दिखीं नीना
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा—
“नमस्कार, 2026 के लिए नया अवतार… ‘मसल मॉमी’ अनलॉक हो गया है… मेटा AI का धन्यवाद!”
उन्होंने फैंस से भी इसी तरह के AI फोटो बनाकर बाबा सहगल के मशहूर गाने ‘गोइंग टू द जिम’ के साथ पोस्ट करने की अपील की।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
पोस्ट सामने आते ही कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। किसी ने उनके बिंदास अंदाज़ की तारीफ की तो किसी ने इस प्रयोग को गैर-ज़रूरी बताया।
नीना की करीबी दोस्त अनु राजन ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा—
“दो हफ्ते नहीं मिले और तुम्हें क्या हो गया, बेबी?”
बेबाक बयान और मजबूत सोच
गौरतलब है कि नीना गुप्ता अपने स्पष्ट विचारों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी और जेंडर को लेकर खुलकर अपनी राय रखी थी।
नीना ने कहा था कि अक्सर समाज में मजबूत और आत्मनिर्भर महिलाओं को शादी के लिए कम पसंद किया जाता है, जबकि कई पुरुष निर्भर महिलाओं को तरजीह देते हैं।
चर्चा में क्यों रहती हैं नीना गुप्ता
नीना गुप्ता न सिर्फ अपने अभिनय, बल्कि अपनी सोच, फैसलों और प्रयोगधर्मी अंदाज़ के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वह फैशन हो, सोशल मीडिया ट्रेंड्स हों या सामाजिक मुद्दों पर बयान—वह हर बार बहस और चर्चा को जन्म देती हैं।