
नवादा (सुधेंद्र प्रताप सिंह/अमन राज) – बिहार के नवादा जिले से एक चौंकाने वाला साइबर ठगी मामला सामने आया है। पुलिस ने ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब सर्विस’ नामक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट के तहत पुरुषों और महिलाओं को झूठे वादों में फंसाया जा रहा था।
स्कैम की पृष्ठभूमि
रैकेट का दावा था कि निःसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट कराने या नौकरी दिलाने पर उन्हें 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस झांसे में फंसाने के लिए आरोपी लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस भी लेते थे। इस तरह से आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की।
गिरफ्तारी और जांच
नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी और मानवीय इंटेलिजेंस के आधार पर हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवां गांव स्थित एक घर में छापेमारी की गई। आरोपियों की पहचान रंजन कुमार (पिता-सुखदेव प्रसाद) और देवनंदन कुमार (पिता-अनिल प्रसाद) के रूप में हुई।
ठगी का तरीका
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ और ‘प्लेबॉय सर्विस’ का झांसा देकर लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस वसूल कर लाखों रुपये हड़प चुके थे। उनका निशाना मुख्य रूप से नि:संतान महिलाएं और बेरोजगार युवक थे। जब कोई इनके झांसे में आता, तो उसे पहले रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगी की जाती थी।
एसआईटी और कार्रवाई
इस विशेष जांच टीम में साइबर थाने के एसआई राहुल देव वर्मण, सिपाही चुनचुन कुमार, सूरज कुमार और सुभाष कुमार शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के झूठे वादों में फंसने से पहले सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना या साइबर पुलिस को दें।