Saturday, January 10

बिहार: DM कार्यालय में हंगामा, SP की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, 8 पुलिसकर्मी निलंबित, 14 गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

खगड़िया (आशुतोष कुमार पांडेय) – बिहार के खगड़िया जिले में हाल ही में हुई एक भयावह घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिले में चार साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले के बाद गुस्साए लोगों ने अचानक जिलाधिकारी (DM) कार्यालय में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोग पुलिस कप्तान (SP) के कार्यालय में भी प्रवेश कर गए और वहां SP की कुर्सी पर बैठकर वीडियो रील बनाने लगे।

 

घटना के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए आठ पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया। इसके अलावा 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर कानून को अपने हाथ में लेने और हंगामा करने का आरोप है। साथ ही, तीन थाना प्रभारी से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

 

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि ये पूरी घटना बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद लोगों के आक्रोश का परिणाम थी। प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 84 लोगों पर हंगामा करने का मामला दर्ज किया है और बाकी आरोपी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।

 

घटना के दौरान डीएम कार्यालय और SP कार्यालय में हुई तोड़फोड़ ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। एसपी ने कहा कि मामले की जांच पूरी गंभीरता के साथ की जा रही है और दोषियों को कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply