
मुंबई।
टीवी और रियलिटी शोज़ से लोकप्रियता हासिल कर चुकीं अभिनेत्री ईशा मालवीय इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। गोवा वेकेशन से शेयर की गई उनकी हालिया तस्वीरों ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है। सफेद रंग के ऑफ-शोल्डर गाउन में ईशा का अंदाज़ इतना दिलकश है कि फैंस ही नहीं, सेलेब्स भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए।
ईशा मालवीय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोवा से कुल छह तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह कभी खड़े होकर तो कभी बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में बैठकर पोज़ देती नजर आ रही हैं। समुद्र किनारे और खुले आसमान के बीच उनका यह ग्लैमरस अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
बैठने के अंदाज़ पर रॉकी जायसवाल की चुटकी
ईशा की तस्वीरों पर जहां फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं हिना खान के पति रॉकी जायसवाल का एक मज़ेदार कमेंट खासा चर्चा में है। ईशा के बैठने के अनोखे अंदाज़ को देखते हुए रॉकी जायसवाल ने कमेंट किया—
“बैक रेस्ट लेकर बैठो दीदी।”
उनका यह हल्का-फुल्का मज़ाक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
फैंस ने मांगे कैप्शन, मिले मज़ेदार रिएक्शन
तस्वीरें शेयर करते हुए ईशा मालवीय ने कैप्शन में लिखा, “कैप्शन प्लीज़”, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में मज़ेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने उन्हें “डीवा” कहा तो किसी ने लिखा, “कितने दिनों बाद गली में चांद निकला।”
वहीं कुछ यूजर्स ने एल्विश यादव के नाम से भी चुटकी ली, जबकि कई फैंस ने उनके लुक और स्टाइल की जमकर तारीफ की।
महज 18 घंटे में इन तस्वीरों को 1.9 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। जन्नत जुबैर और अली गोनी जैसे सितारों ने भी पोस्ट को लाइक किया है।
‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में दिख रहा नया अंदाज़
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा मालवीय इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में नजर आ रही हैं। शो में एल्विश यादव के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इससे पहले वह ‘बिग बॉस 17’ में अपने बेबाक अंदाज़ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही थीं।
ईशा ने टीवी सीरियल ‘उडारियां’ से घर-घर पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह ‘मिस मध्य प्रदेश 2017’ और ‘मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2019’ जैसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
ग्लैमर, स्टाइल और आत्मविश्वास का बेहतरीन मेल—ईशा मालवीय एक बार फिर साबित कर रही हैं कि वह न सिर्फ टीवी की स्टार हैं, बल्कि सोशल मीडिया की भी क्वीन बन चुकी हैं।