Saturday, January 10

इंदौर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, बाला बच्चन की बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

इंदौर में शुक्रवार तड़के बायपास पर रालामंडल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी ट्रक में जा घुसी, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल भी शामिल हैं।

 

हादसा सुबह पांच बजे हुआ

पुलिस के अनुसार, ग्रे रंग की नेक्सन कार (MP 13 ZS 8994) तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और बचाव दल को सवारियों को बाहर निकालने के लिए कार के हिस्से काटने पड़े। हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का गंभीर रूप से घायल हुई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

पार्टी से लौट रहे थे सभी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार सवार सभी युवक-युवतियां फॉर्म हाउस में पार्टी करने के बाद लौट रहे थे। यह प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था। पुलिस को वाहन के अंदर शराब की बोतलें भी मिली हैं, जिससे नशे में गाड़ी चलाने की आशंका जताई जा रही है। तेज रफ्तार और वाहन नियंत्रण खो जाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ।

 

अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी थे सभी

प्रेरणा बच्चन स्कीम नंबर 74 की निवासी थीं और यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। प्रखर कासलीवाल तिलक नगर, मनसिंधु भंवरकुआं और अनुष्का रॉयल अमर ग्रीन क्षेत्र की रहने वाली हैं।

 

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और बाला बच्चन के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

 

प्रेरणा बच्चन का अंतिम संस्कार आज शाम बड़वानी स्थित पैतृक गांव में किया जाएगा।

Leave a Reply