
बालोद (छत्तीसगढ़): बालोद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र की ओर जा रही एक कार से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नगदी जब्त की है। घटना 12 नवंबर 2025 को मोखा गांव के पास हुई, जब बालोद पुलिस ने संदिग्ध क्रेटा कार (MH 04 MA 8035) को रोककर तलाशी ली।
पुलिस ने बताया कि कार की सीट के नीचे एक गुप्त खांचे में नोटों के कई बंडल छिपाए गए थे। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बरामद राशि 2 करोड़ से अधिक है, लेकिन गिनती पूरी होने के बाद वास्तविक आंकड़ा स्पष्ट होगा। यह अब तक जिले में हुई सबसे बड़ी नगदी बरामदगी मानी जा रही है।
हवाला कारोबार का शक:
पुलिस ने कार चालक और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र भेजी जा रही थी और इसका संबंध हवाला कारोबार से हो सकता है।
टीम नोटों की गिनती में जुटी:
बालोद पुलिस और स्टेट बैंक की टीम संयुक्त रूप से नोटों की गिनती में जुटी हुई है। कार का पंजीकरण महाराष्ट्र के ठाणे जिले से है। जांच एजेंसियां रकम के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने में भी लगी हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने बताया कि कार सवार दोनों व्यक्ति हिरासत में हैं और उनसे मामले की गहन पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बरामदगी अवैध वित्तीय लेनदेन और बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है। बालोद पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।