
टीवी जगत में कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो सालों तक दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं। लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शुभांगी अत्रे उन्हीं में से एक हैं। भले ही वह अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता और फैंस की दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है।
44 साल की शुभांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी स्टाइलिश व ग्लैमरस तस्वीरों से सुर्खियां बटोर लेती हैं। इन दिनों उनका ‘गुलाबो रानी’ वाला मॉडर्न लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसने सर्दियों में भी ग्लैमर का पारा बढ़ा दिया है।
पिंक ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज
शुभांगी की हालिया तस्वीरों में वह एक खूबसूरत पिंक कलर की नूडल स्ट्रैप ड्रेस में नजर आ रही हैं। फूलों से सजी बेल के पास खड़े होकर दिए गए उनके पोज और दिलकश अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं। इस लुक में उन्हें देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वह 22 साल की बेटी आशी की मां हैं।
सिंपल लेकिन क्लासी डिजाइन
इस ड्रेस का डिजाइन बेहद सिंपल होने के बावजूद काफी एलिगेंट है। बिना किसी भारी एम्ब्रॉयडरी या चमक-दमक के, स्ट्रैट नेकलाइन और बॉडी-फिटेड अपर पोर्शन ने उनके फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट किया है। वहीं, स्कर्ट पोर्शन में हल्के फ्लेयर्स और प्लीट्स के साथ फ्लोइ सिल्हूट दिया गया है, जो फ्लोर-लेंथ होने के कारण प्रिंसेस वाइब्स देता है।
जूलरी और मेकअप में ‘लेस इज मोर’
अपने लुक को बैलेंस रखने के लिए शुभांगी ने जूलरी में ‘लेस इज मोर’ कॉन्सेप्ट को फॉलो किया। राउंड डिटेलिंग वाले ड्रॉप ईयररिंग्स और हाथ में बेज कलर स्ट्रैप वाली डिजिटल वॉच उनके आउटफिट को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करती दिखीं।
मेकअप की बात करें तो सॉफ्ट पिंक लिप्स, पिंकिश आई मेकअप और मिडिल पार्टीशन के साथ खुले बालों ने उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दी।
सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
शुभांगी का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें “खूबसूरत भाभी जी” कह रहा है, तो कोई “परी” और “रियल बार्बी गर्ल” बता रहा है। कई फैंस ने उनसे शो में वापसी की भी गुजारिश की और कहा कि वे उन्हें पर्दे पर फिर से देखना चाहते हैं।
कुल मिलाकर, शुभांगी अत्रे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके स्टाइल और ग्लैमर के आगे सिर्फ एक नंबर है, और वह आज भी लाइमलाइट में रहना बखूबी जानती हैं।