नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली। सोने ने लगातार चौथे दिन मजबूती दिखाई और ₹1,100 की बढ़त के साथ ₹1,41,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी ने भी रफ्तार पकड़ते हुए एक ही दिन में ₹7,000 की छलांग लगाई और ₹2,51,000 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार, सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹1,40,400 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों ने कीमती धातुओं की कीमतों को सहारा दिया।
क्यों बढ़ी सोने की कीमत?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने बताया कि कमजोर डॉलर और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के संकेतों से आने वाले महीनों में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ी हैं। आमतौर पर ब्याज दरों में नरमी की संभावना से सोने की मांग बढ़ती है, क्योंकि निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं।
चांदी में तीसरे दिन भी तेजी
सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछली कारोबारी सत्र में चांदी ₹2,44,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, जो मंगलवार को ₹7,000 बढ़कर ₹2,51,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं की चमक बढ़ी। हाजिर सोना 11.45 डॉलर यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,460.49 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मिराए एसेट शेयरखान के जिंस मामलों के प्रमुख प्रवीण सिंह के अनुसार, बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग में इजाफा हुआ है।
विदेशी बाजार में हाजिर चांदी भी मजबूत रही और 1.75 डॉलर यानी 2.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 78.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
कुल मिलाकर, वैश्विक आर्थिक संकेतों और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बीच सोना-चांदी निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं, जिससे कीमतों में यह तेज़ उछाल देखने को मिला।