Thursday, January 8

अंबानी परिवार के आयोजन में ग्लैमर का तड़का, क्रिकेटरों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड रहीं आकर्षण का केंद्र

मुंबई।
अंबानी परिवार द्वारा आयोजित किसी भी भव्य समारोह में फैशन और ग्लैमर चर्चा का विषय न बने, ऐसा शायद ही कभी होता है। क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के सम्मान में एंटीलिया में रखे गए विशेष कार्यक्रम में भी यही नज़ारा देखने को मिला। इस आयोजन में तीनों वर्ल्ड कप विजेता टीमें, कई नामचीन क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। रेड कार्पेट पर जहां खिलाड़ियों का क्लासी अंदाज नजर आया, वहीं क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स ने अपने स्टाइलिश लुक से सारी सुर्खियां बटोर लीं।

This slideshow requires JavaScript.

क्रिकेटरों की लेडी लव का छाया स्टाइल
सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक, लगभग सभी क्रिकेटरों की पत्नियां अपने-अपने फैशन सेंस से अलग पहचान बनाती दिखीं। किसी ने शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमर दिखाया, तो किसी ने लॉन्ग मैक्सी या को-ऑर्ड सेट में एलिगेंट अंदाज पेश किया। कुल मिलाकर, इन हसीनाओं के आगे कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियों का ग्लैमरस लुक भी फीका नजर आया।

हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड संग बटोरी लाइमलाइट
कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हार्दिक पंड्या, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा का हाथ थामकर एंट्री ली। दोनों ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की, जिसने कैमरों का पूरा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। माहिका ने प्लंजिंग नेकलाइन वाली बॉडी-फिटेड मिनी ड्रेस पहनी, जिसमें गोल्डन बटन और स्टाइलिश स्लीव्स आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं, सूट-बूट में हार्दिक भी बेहद डैशिंग नजर आए।

अंजलि तेंदुलकर का सादा लेकिन दमदार लुक
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ समारोह में पहुंचे। जहां सारा तेंदुलकर स्लिट कट ड्रेस में ग्लैमरस दिखीं, वहीं अंजलि तेंदुलकर का को-ऑर्ड सेट में सादा लेकिन बेहद क्लासी अंदाज देखने को मिला। लेस डिटेलिंग वाले शॉर्ट कुर्ते और मैचिंग पैंट्स के साथ उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी पहनकर अपनी खूबसूरती को और निखारा। खुद सचिन तेंदुलकर भी वाइट शर्ट और ब्लैक सूट में हमेशा की तरह स्मार्ट नजर आए।

रोहित शर्मा और रितिका का क्लासी अंदाज
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक बार फिर सिंपल लेकिन एलिगेंट स्टाइल से दिल जीत लिया। उन्होंने ब्लू कलर का बॉडी-हगिंग टॉप और प्लीटेड स्कर्ट पहनी, जिसकी वेस्ट पर बो डिटेलिंग थी। वहीं, रोहित शर्मा ब्लैक टी-शर्ट, ट्राउजर और ग्रे-सिल्वर शेड वाले ब्लेजर में स्टाइलिश लगे।

सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी का अलग अंदाज
सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी अपने अलग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने क्रीम और ब्लू कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी, जिस पर फ्लोरल प्रिंट और कॉलर डिटेलिंग थी। उनका यह लुक काफी आकर्षक रहा। वहीं, सूर्यकुमार वाइट टी-शर्ट, ट्राउजर और ब्लू-व्हाइट ब्लेजर में जंचे।

बुमराहसंजना की ट्विनिंग ने खींचा ध्यान
जसप्रीत बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ ऑल ब्लैक ट्विनिंग लुक में नजर आए। जहां बुमराह सूट-बूट में दिखे, वहीं संजना ब्लैक एंड वाइट स्ट्राइप्स वाली को-ऑर्ड आउटफिट में बेहद स्टनिंग लगीं। ओवरकोट स्टाइल, बेल्ट डिटेलिंग और मिनिमल ज्वेलरी ने उनके लुक को खास बना दिया।

कुल मिलाकर, फैशन और क्रिकेट का शानदार संगम
अंबानी परिवार के इस भव्य आयोजन में क्रिकेट और फैशन का अनोखा संगम देखने को मिला। जहां खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, वहीं उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स ने अपने ग्लैमरस अंदाज से शाम को और यादगार बना दिया।

 

Leave a Reply