
जयपुर, 6 जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गंभीर चोटिल होने के बाद लगातार बिस्तर पर रहने वाले श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए खेलते हुए अपनी फिटनेस का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच मंगलवार को कोहरे के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ। चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अय्यर ने मात्र 36 गेंद में 50 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 53 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेलकर साबित किया कि वे पूरी तरह फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं।
कप्तानी में दमदार प्रदर्शन:
इस मैच में अय्यर ने मुंबई की कप्तानी संभाली। यशस्वी जायसवाल (15) और सरफराज खान (21) जल्दी आउट होने के बावजूद अय्यर ने मुशीर खान (73 रन) के साथ साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूती दी। पहले 16 गेंदों में 6 रन बनाने के बाद उन्होंने मैदान में हर तरफ शॉट खेलते हुए तेजी से रन बटोरे।
कुशल और डागर की गेंदों पर रन बरसाए:
अय्यर ने 154.72 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए कुशल पाल की 13 गेंदों पर 22 रन और एमजे डागर की 20 गेंदों पर 27 रन बनाए। उनके बल्ले से लगे छक्के और चौके दर्शकों को प्रभावित करते रहे।
गंभीर चोट से चौंकाने वाली वापसी:
श्रेयस अय्यर को अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में एक कैच लपकते समय गंभीर चोट लगी थी। उनके शरीर के अंदर रक्तस्राव हुआ था और उन्हें आईसीयू में भर्ती कर सर्जरी की गई थी। विशेषज्ञों ने उन्हें कम से कम 6 महीने क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी थी। लेकिन अय्यर ने मात्र ढाई महीने में ही वापसी कर सभी को चौंका दिया।
इस पारी ने यह साफ कर दिया कि श्रेयस अय्यर न केवल पूरी तरह फिट हैं बल्कि टीम के लिए बड़ा योगदान देने को तैयार हैं।