
जयपुर। 15 जनवरी 2026 को आर्मी डे के अवसर पर जयपुर में पहली बार आम जनता के बीच भारतीय सेना की भव्य परेड आयोजित की जाएगी। जगतपुरा क्षेत्र की महल रोड पर होने वाली इस परेड में सैनिकों के साथ लड़ाकू विमान, रोबोट डॉग्स और आधुनिक हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन किया जाएगा।
परीक्षण और रिहर्सल:
परेड की तैयारी के लिए सेना की करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी मार्ग पर रिहर्सल चल रही है। आधा दर्जन से अधिक सेना की टुकड़ियां सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक अभ्यास कर रही हैं। रोबोट डॉग्स और लड़ाकू विमानों के साथ रिहर्सल का आयोजन किया जा रहा है। परेड के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने महल रोड और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन पर व्यापक बदलाव किए हैं।
आम जनता के लिए अवसर:
जनता को आर्मी की अदम्य वीरता और अनुशासन का प्रत्यक्ष अनुभव कराने के लिए एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल तक का मार्ग 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम दर्शकों के लिए खोला जाएगा।
साथ ही कई इवेंट्स:
8 से 12 जनवरी तक सीकर रोड, भवानी निकेतन परिसर में ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमें नागरिक सेना की आधुनिक तकनीक और हथियार प्रणालियों को नजदीक से देख सकेंगे।
15 जनवरी को एसएमएस स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन होगा। इस दौरान पारंपरिक युद्ध कलाओं का प्रदर्शन, ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां, लाइट एंड साउंड शो और 1000 ड्रोन का शानदार शो शामिल होगा।
मुख्य सचिव ने लिया जायजा:
मुख्य सचिव सी. श्रीनिवास ने गृह विभाग और सेना के अधिकारियों के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर जयपुर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी, मेजर जनरल अमर रामदासानी, ब्रिगेडियर सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस परेड और कार्यक्रम के माध्यम से जयपुर वासियों को भारतीय सेना की वीरता, अनुशासन और आधुनिक तकनीक का अद्वितीय अनुभव मिलेगा।