
बलिया, 12 नवम्बर। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बताया जा रहा है कि पर्वतपुर गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए सभी लोग एक मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी और चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बांसडीह थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल बलिया पहुंचाया।
डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित किया, दो को रेफर किया गया वाराणसी
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुजीत कुमार यादव ने बताया कि हादसे में घायल सभी युवक 19 से 25 वर्ष की आयु के हैं। अस्पताल लाए गए पांच में से दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी बीएचयू रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में एक घायल ने भी दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का बुरा हाल
इस भीषण दुर्घटना की खबर मिलते ही पर्वतपुर और आसपास के गांवों में मातम छा गया। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने वाहन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है और चालक के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति खराब होने और तेज रफ्तार के कारण क्षेत्र में इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन से सड़क की मरम्मत और रात्रि समय पर यातायात नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।