
पूर्व राजनयिक सुरेश के गोयल ने पाकिस्तान द्वारा विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक के हैंडशेक को लेकर बनाई जा रही “बड़ी खबरों” को हास्यास्पद करार दिया।
गोयल ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से भारतीय नेताओं के बारे में बनाई जाने वाली रिपोर्टें अक्सर अतिरंजित होती हैं। “जब भी पाकिस्तानी मंत्री किसी भारतीय नेता को देखते हैं, वे कुछ बदलने की उम्मीद में उछल पड़ते हैं। यही हाल ढाका में जयशंकर और सादिक की मुलाकात में भी हुआ होगा। इससे ज्यादा कुछ नहीं,” उन्होंने कहा।
पूर्व राजनयिक ने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में, जब पाकिस्तान की ओर से हमारे क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियां जारी हैं और सेना प्रमुख अपनी ताकत दिखा रहे हैं, ऐसे में हाथ मिलाने की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना हास्यास्पद है।
ढाका में यह मुलाकात बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के दौरान हुई थी। पाकिस्तान ने दावा किया कि हैंडशेक जयशंकर द्वारा सादिक के पास जाकर किया गया था, जबकि गोयल इसे केवल औपचारिक शिष्टाचार के तौर पर देखते हैं।
सुरेश के गोयल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का यह प्रचार उसकी हताशा को दर्शाता है, और इस तरह की खबरों को गंभीरता से लेना सही नहीं।