Friday, January 2

उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्य के पति का विवादित बयान, बिहार की महिलाओं पर टिप्पणी से मचा बवाल

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना/अल्मोड़ा: उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के एक विवादित बयान ने बिहार और उत्तराखंड में हड़कंप मचा दिया है। एक वीडियो में साहू कहते सुनाई दे रहे हैं कि “बिहार में 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं, कुंवारों के लिए बिहार से लड़कियां लेकर आएंगे। तुम्हारा ब्याह कराएंगे।” यह वीडियो अल्मोड़ा के सोमेश्वर का बताया जा रहा है।

 

राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज

बयान के सामने आने के बाद बिहार में बीजेपी और राजद दोनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह बयान न सिर्फ बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे देश की आधी आबादी का अपमान है। महिलाओं को पैसे में तौलने वाली सोच अस्वीकृत और मानसिक रूप से अनुचित है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मंत्री के पति ने महिलाओं का अपमान किया है और इस पर माफी मांगनी चाहिए। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी बयान की कठोर निंदा की।

 

गिरधारी लाल साहू का बयान

विरोध के बीच गिरधारी लाल साहू ने सफाई दी कि उनकी बात “जुबान फिसलने” के कारण हुई। उन्होंने कहा कि वह हर साल बरेली में 101 बेटियों की शादी करवाते हैं और जहां से उनकी पत्नी चुनाव लड़ती हैं, वहां की महिलाओं का देवी के समान सम्मान करते हैं। साहू ने कहा, “अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुँची है, तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।”

 

सारांश

साहू का विवादित बयान महिलाओं के सम्मान और राजनीति में सोशल मीडिया पर तीखी बहस का विषय बन गया है। राजनीतिक दल इसे बिहार में चुनावी मुद्दे के रूप में भी देख रहे हैं।

 

 

Leave a Reply