
जयपुर: टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए धमाकेदार पारी खेलते हुए सलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। गोवा के खिलाफ जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेलते हुए सरफराज ने 56 गेंद में शतक पूरा किया और 75 गेंद में 157 रन बनाकर आउट हुए।
सरफराज की पारी में 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उन्होंने दर्शन मिसाल को 20 गेंद में 50 रन और ललित यादव को 26 गेंद में 52 रन बनाने पर मजबूर किया। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने मुंबई की पारी को धुआंधार रूप दिया।
सरफराज ने अपनी फिफ्टी महज 23 गेंदों में पूरी की। उनके साथ ओपनर मुशीर खान ने भी शानदार 60 रन की पारी खेली। मुंबई ने इस पारी की बदौलत मजबूत स्थिति में खेल का नियंत्रण बनाए रखा।
इस सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी के 4 मैच की 3 पारियों में सरफराज ने 1 शतक और 1 फिफ्टी लगाई है। साथ ही, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 1 शतक और 3 फिफ्टी बनाई थी। कुल मिलाकर 10 पारियों में उनके बल्ले से 2 शतक और 4 फिफ्टी निकली हैं।
इससे पहले आईपीएल 2026 ऑक्शन में सरफराज पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा और 3 साल बाद उनकी आईपीएल वापसी तय कर दी।
सरफराज खान की इस पारी को टीम इंडिया के सलेक्शन के लिए बहुत अहम माना जा रहा है। उनके तेजी से रन बनाने की क्षमता और आक्रामक खेल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटने के हकदार हैं।