Sunday, January 25

IT कंपनी की महिला मैनेजर के कपड़े आरोपी के घर से बरामद, गैंगरेप केस में पुलिस को मिला अहम सबूत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में आईटी कंपनी की महिला मैनेजर द्वारा अपने ही फर्म के CEO और अन्य लोगों पर लगाए गए गैंगरेप के गंभीर आरोप मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी के घर से पीड़िता के कपड़े बरामद किए हैं।

 

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को हुई घटना में युवती ने बताया कि 20 दिसंबर को कंपनी के सीईओ की बर्थडे और न्यू ईयर पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी। इसके बाद आरोपी युवती को घर छोड़ने के बहाने तीन घंटे तक कार में घुमाते रहे और इस दौरान नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया।

 

पुलिस को मिले अहम सबूत

पुलिस ने आरोपी के घर से पीड़िता के मौजे और अंडरगारमेंट बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी से वॉयस सैंपल लिए गए हैं ताकि कार के डैश कैम में रिकॉर्ड ऑडियो से मिलान किया जा सके। आरोपी CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति का भी सीमन टेस्ट करवा लिया गया है। पुलिस ने पार्टी में मौजूद अन्य महिला कर्मचारियों, होटल स्टाफ और दुकानदार से भी पूछताछ की है।

 

अधिकारियों का कहना है कि कपड़े बरामद होने के बाद यह जांच का महत्वपूर्ण सबूत बन गया है और पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है। रिमांड पूरी होने के बाद 29 दिसंबर को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।

 

पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि क्या पीड़िता के साथ आरोपी के घर में भी कोई घटना हुई या इस मामले के पीछे कोई और कारण है।

 

Leave a Reply