Monday, December 29

तेज प्रताप का तेजस्वी पर प्रहार: “जो कृष्ण को छोड़ेगा, वो हारेगा”

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद लालू परिवार की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और आरजेडी के राष्ट्रीय नेता तेजस्वी यादव की हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

 

तेज प्रताप यादव ने कहा, “जो धर्म का साथ छोड़ेगा, वो हारेगा। जो कृष्ण को लेकर चलेगा, वो जीतेगा। जो कृष्ण को छोड़ेगा, वो हारेगा।” उन्होंने खुद को कृष्ण और तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए कहा कि अब वे आरजेडी में वापस नहीं जाएंगे।

 

तेज प्रताप ने गीता और धर्म में अपनी आस्था का हवाला देते हुए कहा, “जहां अपमान होता है, कृष्ण वहां नहीं रहते। पहले हम कहते थे कि तेजस्वी हमारा अर्जुन है, लेकिन अब कुछ बातें हो गई हैं।”

 

बता दें, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपनी सीट जरूर जीती, लेकिन महागठबंधन बुरी तरह हार गया। एनडीए ने 202 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जबकि महागठबंधन मात्र 33 सीटों तक सिमट गया। चुनाव से पहले ही लालू परिवार ने तेज प्रताप को परिवार से अलग कर दिया था, जिसका इशारा उन्होंने अपने बयान में भी किया।

 

Leave a Reply