
बरेली: क्रिसमस की रात बरेली के बार में नशे में धुत कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवती का आरोप है कि बार में उसके साथ अश्लील हरकत की गई और विरोध करने पर सिर पर शराब की बोतल से हमला किया गया। घटना में युवती घायल हो गई और बार में अफरातफरी मच गई।
घटना का विवरण
सिटी कॉलोनी की रहने वाली युवती ने बताया कि वह अपने भाई के साथ सेटेलाइट पास स्थित माई बार हेडक्वार्टर गई थी।
वहां कुछ नशे में धुत युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर पर शराब की बोतल से हमला किया।
आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
युवती ने थाना बारादरी में रौनित श्रीवास्तव, सलोनी पटेल, ध्रुव राय, अमन राय, चिराग गुप्ता और तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने नौ युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों का चालान कर दिया।
इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि बार संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी फुटेज और निष्कर्ष
घटना के सीसीटीवी फुटेज में रात एक बजे के बाद भी बार में शराब पार्टी जारी रहने की पुष्टि हुई।
पुलिस के अनुसार डांस के दौरान युवतियों के बीच टकराव हुआ, जिससे विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में मारपीट हुई।
विशेष: पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।