Saturday, December 27

गाजियाबाद में SIR के बाद 8.39 लाख मतदाता सूची से बाहर, नाम जुड़वाने का अब मिलेगा मौका

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद।

गाजियाबाद जिले में चुनाव आयोग द्वारा कराई गई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के पूरा होने के बाद मतदाता सूची में बड़ा बदलाव सामने आया है। जिले की पांचों विधानसभा सीटों में दर्ज 28 लाख 37 हजार 991 मतदाताओं में से 8 लाख 39 हजार 142 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से बाहर हो गए हैं। यह कुल मतदाताओं का 29.57 प्रतिशत है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम रवींद्र कुमार मांदर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर SIR प्रक्रिया के आंकड़ों और आगे की कार्यवाही की जानकारी साझा की।

 

रात 2 बजे तक खुली रही वेबसाइट

 

निर्वाचन विभाग के अनुसार, SIR प्रक्रिया के अंतिम दिन आयोग की वेबसाइट शुक्रवार रात दो बजे तक खुली रही। प्रक्रिया के बाद जिले में 19 लाख 99 हजार 184 मतदाता ही सूची में दर्ज रह पाए, जो कुल मतदाताओं का 70.44 प्रतिशत है।

 

क्यों कटे इतने नाम

 

SIR के दौरान सामने आया कि—

 

3,35,890 मतदाता ट्रेस नहीं हो सके

3,62,882 मतदाताओं ने स्थायी रूप से पता बदल लिया

63,834 मतदाता मृत पाए गए

31,661 मतदाताओं ने फॉर्म ही जमा नहीं किया

 

इन्हीं कारणों से बड़ी संख्या में नाम मतदाता सूची से हटाए गए।

 

फॉर्म-6 से दोबारा जुड़ सकता है नाम

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम 2025 की मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे फॉर्म-6 भरकर दोबारा पंजीकरण करा सकते हैं।

 

उन्होंने बताया कि—

 

वे युवा जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं

वे मतदाता जिन्होंने पता बदलने के कारण फॉर्म नहीं भरा

या जिनका नाम किसी कारणवश सूची से कट गया है

 

सभी को फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा।

 

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प

 

फॉर्म-6 भरने के लिए—

 

ऑनलाइन: वोटर हेल्पलाइन ऐप या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in

ऑफलाइन: फॉर्म-6 और हस्ताक्षरित घोषणा पत्र भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करना होगा

 

आवेदन के साथ वैध पहचान प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है।

 

गाजियाबाद में SIR का संक्षिप्त विवरण

 

कुल मतदाता: 28,37,991

सूची में शामिल रहे: 19,99,184

नाम कटे: 8,39,142

ट्रेस नहीं हो सके: 3,35,890

स्थायी रूप से पता बदला: 3,62,882

मृत पाए गए: 63,834

 

हापुड़ में भी बड़ी संख्या में नाम कटे

 

पड़ोसी जनपद हापुड़ में भी SIR के बाद 2 लाख 58 हजार 830 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

हापुड़ के डीएम अभिषेक पांडेय ने बताया कि जो मतदाता ट्रेस नहीं हो सके हैं, उनकी जांच कर साक्ष्य के आधार पर फॉर्म-6 भरवाकर नाम जोड़ा जाएगा।

 

फॉर्म-6 के लिए जरूरी दस्तावेज

 

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज देना होगा—

 

सरकारी पहचान पत्र

जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट

मैट्रिक या अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र

पेंशन भुगतान आदेश

1 जुलाई 1987 से पहले जारी सरकारी/सार्वजनिक पहचान पत्र

 

प्रशासन की अपील

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहें और जिनका नाम कट गया है, वे समय रहते फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।

 

 

Leave a Reply