Thursday, December 25

‘यूपी से सांसद होना मेरा सौभाग्य’, राष्ट्र प्रेरणा स्थल से पीएम मोदी ने की सीएम योगी की खुलकर तारीफ

 

This slideshow requires JavaScript.

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना करते हुए कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं। आज यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है।”

 

लखनऊ में करीब 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिनका प्रधानमंत्री ने अनावरण भी किया।

 

कानून व्यवस्था की देशभर में हो रही प्रशंसा

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय यूपी खराब कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था, लेकिन आज प्रदेश की कानून व्यवस्था की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की।

 

कूड़े के पहाड़ से प्रेरणा स्थल तक का सफर

 

पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी और उनकी टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि जिस 65 एकड़ से अधिक भूमि पर यह प्रेरणा स्थल बना है, वहां दशकों से कूड़े-कचरे का पहाड़ जमा था, जिसे पिछले तीन वर्षों में पूरी तरह समाप्त किया गया। प्रधानमंत्री ने इस कार्य से जुड़े सभी श्रमिकों, कारीगरों और प्रशासनिक टीम को बधाई दी।

 

ODOP और डिफेंस कॉरिडोर की सराहना

 

प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि आज मेड इन इंडिया उत्पाद पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में विकसित हो रहा डिफेंस कॉरिडोर राज्य को औद्योगिक और रणनीतिक रूप से नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

 

मोबाइल निर्माण में यूपी बना देश का अग्रणी राज्य

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश बन गया है और इसमें उत्तर प्रदेश की बड़ी भूमिका है। आज यूपी देश का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग राज्य बन चुका है। उन्होंने कहा कि “आज अटल जी जहां भी होंगे, वह इन उपलब्धियों को देखकर प्रसन्न होंगे।”

 

 

Leave a Reply