Thursday, December 25

बत्तख पकड़ने के विवाद में गोलीकांड, फतेहपुर में बदमाशों ने युवक के सीने में मारी गोली; लखनऊ रेफर

 

This slideshow requires JavaScript.

फतेहपुर।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बत्तख पकड़ने को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मंगलवार देर रात बदमाशों ने एक बत्तख पालक को सीने में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत नाजुक होने पर युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद दूसरे युवक के साथ भी जमकर मारपीट की गई। दोनों पीड़ित रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं।

 

तालाब किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं बत्तख पालक

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के दमदम गांव निवासी शंकर सोनकर उर्फ डब्लू पशुपालन का काम करते हैं। उन्होंने ललौली थाना क्षेत्र के मेउली गांव स्थित एक तालाब में करीब 300 बत्तख पाल रखी हैं। बत्तखों की देखरेख के लिए तालाब किनारे झोपड़ी बनाकर रहते हैं। उनके साथ 40 वर्षीय चाचा महेश सोनकर भी सहयोग के लिए वहीं रहते हैं।

 

रात में बत्तख पकड़ने पहुंचे बदमाश

 

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 1 बजे, थाना क्षेत्र के ही बरौहां गांव निवासी मनोज कुमार उर्फ मालिक अपने 10–15 साथियों के साथ तालाब पर पहुंचा और बत्तख पकड़ने लगा। बत्तखों के चिल्लाने की आवाज सुनकर झोपड़ी में सो रहे शंकर बाहर आए और विरोध किया। इसी बात पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

 

बीच-बचाव करने आए चाचा को मारी गोली

 

शोर सुनकर चाचा महेश सोनकर बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आरोपी मनोज उर्फ मालिक ने तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली महेश के सीने में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

 

लखनऊ रेफर, हालत नाजुक

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महेश को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर पहले कानपुर रेफर किया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। फिलहाल युवक मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहा है।

 

केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

 

थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Leave a Reply