Tuesday, December 23

फराह खान ने फरहाना भट्ट के सामने गौरव खन्ना का किया समर्थन, कहा – “वो दिखावा नहीं कर रहा था”

फेमस फिल्ममेकर और व्लॉगर फराह खान हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग में खास मेहमान फरहाना भट्ट को लेकर आईं, जो ‘बिग बॉस 19’ की फर्स्ट रनरअप हैं। इस मुलाकात में दोनों के बीच गौरव खन्ना की जीत और उनके व्यक्तित्व पर चर्चा हुई।

This slideshow requires JavaScript.

फराह खान ने फरहाना से बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि लोग गौरव को केवल दिखावा करने वाला मानते हैं, लेकिन वास्तव में वह ऐसे ही हैं। फराह ने कहा, “सब कहते हैं कि वो दिखावा कर रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि वो सच में ऐसा ही है। वो मास्टरशेफ में भी ऐसे ही थे, जिससे सभी उनसे चिढ़ते थे।”

बातचीत के दौरान फराह ने फरहाना से पूछा कि क्या वह गौरव की जीत या बर्थडे पार्टी में गई थीं, तो फरहाना ने एलर्जी का हवाला देते हुए इसे मना कर दिया। फराह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “अभी जीके से एलर्जी है इसे।”

बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ था, जिसमें गौरव खन्ना विजेता बने और उन्हें 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। फरहाना भट्ट इस शो की फर्स्ट रनरअप रहीं, जबकि सेकंड स्थान पर प्रणित मोरे, चौथे नंबर पर तान्या मित्तल और पांचवें स्थान पर अमल मलिक रहे।

फराह खान का यह बयान गौरव की सच्चाई और व्यक्तित्व पर नया नजरिया पेश करता है और उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Leave a Reply