
कोटा: राजस्थान के कोटा में एकतरफा प्यार के चलते युवक की दोस्त ने हत्या कर दी और शव को NH-27 हाईवे पर फेंक दिया। पुलिस ने 7 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटना की पूरी कहानी:
19 दिसंबर की सुबह 10 बजे करण सिंह अपने घर से निकला और काम पर नहीं पहुंचा। उनकी पत्नी मालती ने आरकेपुरम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को सूचना मिली कि करण की मोटरसाइकिल उसके रोजमर्रा के रास्ते पर खड़ी मिली।
सर्विस लेन में गड्ढे में पड़ा शव मिलने पर आरकेपुरम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जांच में वारदात स्थल पर खून के निशान और चाकू बरामद हुआ। एफएसएल टीम ने फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाए।
मृत्यु का कारण:
पुलिस पूछताछ में आरोपी दिलभर गुर्जर ने स्वीकार किया कि वह एक महिला से एकतरफा प्यार करता था, और मृतक करण सिंह भी उस महिला से बात करता था। चार दिन पहले इसी कारण दोनों के बीच विवाद हुआ था। आरोपी ने योजना बनाकर करण को हाईवे के पास बुलाया और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस की तेजी और सफलता:
पुलिस ने घटना का खुलासा मात्र 7 घंटे में किया, आरोपी दिलभर गुर्जर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। इस मामले में इलाके में सुरक्षा और जांच प्रक्रिया की सफलता उजागर हुई।