Saturday, December 20

गाजा के मुस्लिमों को धोखा? UAE ने इजरायल के साथ की 2.3 अरब डॉलर की सीक्रेट हथियार डील

दुबई: गाजा युद्ध के बीच भी यूएई और इजरायल के बीच दोस्ती कायम रही। फ्रांस स्थित इंटेलिजेंस ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, UAE ने इजरायल की कंपनी एल्बिट सिस्टम्स से 2.3 अरब डॉलर की हथियार डील की है। इस डील के तहत UAE को नया इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस सिस्टम मिलेगा, जो सिविल और मिलिट्री एयरक्राफ्ट की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

This slideshow requires JavaScript.

8 साल तक चलेगी डील
एल्बिट सिस्टम्स के प्रेसिडेंट बेझलेल मचलिस ने कहा, “सौदे के तहत ग्राहक को हमारी विशेष तकनीक और जोरदार क्षमता मिलेगी।” रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह सिस्टम जे म्यूजिक एयरक्राफ्ट प्रोटेक्शन सिस्टम हो सकता है, जो लेजर तकनीक के जरिए मिसाइल के सेंसर को बेअसर कर देता है।

गाजा युद्ध के बाद भी दोस्ती बरकरार
गाजा में हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत के बावजूद, मुस्लिम दुनिया की आलोचना को दरकिनार करते हुए UAE ने इजरायल के साथ हथियार दोस्‍ती जारी रखी। UAE की कंपनी Edge ने भी इजरायली रक्षा कंपनियों में लगातार निवेश और साझेदारी की है।

Edge कंपनी की सक्रिय भूमिका
नवंबर 2021 में Edge ने इजरायली कंपनी Israel Aerospace Industries के साथ मानवरहित युद्धपोत बनाने का ऐलान किया था। इसी साल इसने थर्डआई सिस्टम में 10 मिलियन डॉलर का निवेश किया, जो ड्रोन और मानवरहित विमानों की पहचान करने वाली तकनीक विकसित करती है।

अरब और वैश्विक प्रतिक्रिया
इस डील के बाद कई अरब देशों में UAE की आलोचना हुई है। संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार गुटों और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान समेत कई नेताओं ने गाजा में इजरायली हिंसा की निंदा की है। हालांकि, UAE ने अब्राहम समझौते के तहत 2022 में इजरायल के साथ राजनयिक रिश्ते मजबूत किए।

चीन के साथ दोस्ती भी मजबूत
UAE ने चीन के साथ भी अपनी सैन्य और एयरफोर्स साझेदारी बढ़ाई है। हाल ही में दोनों देशों ने तीसरी एयरफोर्स ड्रिल की। इसके अलावा, इजरायल ने चीन को हाइफा बंदरगाह की क्षमता दोगुना करने की अनुमति दी है। अमेरिकी खुफिया अनुमान के अनुसार, UAE ने चीन के सैनिकों को अबूधाबी सैन्य अड्डे पर बुलाया था।

इस डील से स्पष्ट हो गया है कि UAE ने गाजा युद्ध और मुस्लिम दुनिया की मांगों को दरकिनार करते हुए इजरायल के साथ अपने रणनीतिक और आर्थिक हितों को प्राथमिकता दी है।

Leave a Reply