Saturday, December 20

SSC CGL Tier 2 Exam 2025: एक महीने में होने जा रही परीक्षा, जारी हुआ शेड्यूल

SSC CGL Tier 1 रिजल्ट आने के बाद अब Tier 2 परीक्षा 2025 की तिथि भी घोषित कर दी गई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस जारी किया गया है। परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगी, जबकि 19 जनवरी 2026 को डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) लिया जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

एक महीने में तैयारी करें

Tier 2 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास केवल एक महीने से भी कम समय बचा है। इस चरण में कुल लगभग 1.38 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। टियर 1 रिजल्ट के अनुसार, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) के लिए 6196 उम्मीदवार, स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-2 के लिए 2781 उम्मीदवार और अन्य पदों के लिए 1,30,418 उम्मीदवार अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।

SSC CGL Tier 2 परीक्षा पैटर्न 2025

  • पेपर-1:
    • सेक्शन-I: मैथेमेटिकल एबिलिटीज (60 सवाल)
    • सेक्शन-II: रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस (70 सवाल)
    • सेक्शन-III: इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन व जनरल अवेयरनेस (70 सवाल)
    • सेक्शन-IV: कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (20 सवाल) और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST)
  • पेपर-2:
    • स्टेटिस्टिक्स से 100 सवाल

डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) केवल क्वालिफाइंग है, उम्मीदवारों को इसमें पास होना अनिवार्य है।

एडमिट कार्ड की जानकारी

Tier 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी अपडेट उपलब्ध होंगे।

तैयारी का सुझाव:
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस समय का पूरा उपयोग करते हुए मॉक टेस्ट दें, अपनी कमजोरियों पर ध्यान दें और परीक्षा की रणनीति तैयार करें।

Leave a Reply