Saturday, December 20

गुड न्यूज !हिंडन एयरपोर्ट से जुड़ेगा डायरेक्ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट, 50 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा फायदा

नए साल से हिंडन एयरपोर्ट यात्रियों को बेहतर और सुलभ ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी मिलने जा रही है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज और परिवहन निगम मिलकर एयरपोर्ट तक डायरेक्ट बस सेवा शुरू करेंगे। इस सुविधा से करीब 50 हजार से अधिक लोगों को प्रतिदिन लाभ होगा।

This slideshow requires JavaScript.

दो नए रूट होंगे प्रारंभिक चरण में

पहले चरण में सिटी बस और एसी बसें मधुबन बापू धाम से हिंडन एयरपोर्ट और वेव सिटी से दिलशाद गार्डन रूट पर चलाई जाएंगी। शुरुआती रूट में बसें हापुड़ चुंगी, पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, मोहननगर, करन गेट चौकी, पसौडा और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन होते हुए एयरपोर्ट तक जाएंगी।

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर केएन चौधरी ने बताया कि नए साल में यह सुविधा शुरू करने की योजना है। उनका कहना था कि जिनके पास अपनी गाड़ी नहीं है, वे अभी तक कैब और ई-रिक्शा का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। नए रूट शुरू होने से यात्रियों की सुविधा और समय की बचत होगी।

परिवहन निगम की तैयारियां

परिवहन निगम भी जनवरी से अपनी लंबे समय से खड़ी बसों को सक्रिय करने की तैयारी कर रहा है। इसमें मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, अलीगढ़ और कासगंज प्रमुख रूट शामिल हैं। हालांकि तीन रूट अभी फाइनल नहीं हुए हैं।

बसों की स्थिति और सुधार

गाजियाबाद सिटी बस के पास कुल 50 ई-बसें हैं, जिनमें से केवल 36 चल रही हैं। शेष बसों को ठीक कर नए रूटों पर लगाया जाएगा। वहीं परिवहन निगम की 38 ई-बसें साहिबाबाद डिपो में खड़ी हैं, जिनमें चार बसें मथुरा रूट पर ही चल रही हैं। बाकी बसें चार्जिंग पॉइंट की समस्या के कारण खड़ी हैं।

नए साल में इन सुधारों और नए रूटों के लागू होने से हिंडन एयरपोर्ट यात्रियों के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट काफी सुलभ और आसान हो जाएगा।

Leave a Reply