
जिस शिक्षक के कंधों पर देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी होती है, जब वही मर्यादा और अनुशासन की सीमाएं लांघ दे, तो न केवल शिक्षा व्यवस्था बल्कि पूरे समाज पर सवाल खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही शर्मनाक मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक सहायक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया और क्लासरूम में हाई वोल्टेज ड्रामा करता नजर आया।
ड्यूटी के दौरान नशे में धुत था शिक्षक
यह घटना ब्यौहारी ब्लॉक के जन शिक्षा केंद्र बरौघा अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय हिरवार की है। यहां पदस्थ सहायक शिक्षक रामखेलावन चौधरी स्कूल समय पर नशे की हालत में पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि वे पेंट की ज़िप और शर्ट के बटन तक ठीक से नहीं लगा पाए।
शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गालियां
नशे में धुत शिक्षक ने स्कूल परिसर में घूमते हुए जमकर हंगामा किया और एसडीएम व तहसीलदार जैसे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया। शिक्षक का यह अमर्यादित व्यवहार क्लासरूम तक जा पहुंचा, जहां वह कुर्सी पर बैठकर गाली-गलौज करता नजर आया। उसके हाथ में तंबाकू की पुड़िया भी देखी गई।
छात्र ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी छात्र द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक की नशे की हालत और अशोभनीय भाषा साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जांच के आदेश, कार्रवाई की तैयारी
मामले को लेकर ब्यौहारी क्षेत्र के एसडीएम भागीरथी लहरे ने बताया कि घटना की जांच के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन, निगरानी और जवाबदेही की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है।