Friday, December 19

20% महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज, आपका 299 वाला प्लान अब 359 रुपये में मिलेगा

नई दिल्ली: देश में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज और डेटा प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की तैयारी तेज हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार जियो, एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) 2026 में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में लगभग 20% तक बढ़ोतरी कर सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

एयरटेल और जियो के प्लान्स महंगे होंगे

क्रांति कुमार नामक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नई कीमतों का अपडेट साझा किया है। इसके अनुसार, एयरटेल के 28 दिनों वाले अनलिमिटेड 5G प्लान की कीमत 319 रुपये की जगह 419 रुपये होगी। यानी आपको इसके लिए 100 रुपये ज्यादा देने होंगे

जियो के 1.5GB डेली डेटा वाले 299 रुपये वाले प्लान की कीमत भी बढ़कर 359 रुपये तक पहुंच सकती है। वहीं, 28 दिनों वाले 5G प्लान की कीमत 349 रुपये से बढ़कर 429 रुपये हो सकती है।

Vi (वोडाफोन आइडिया) के प्लान्स पर भी असर

Vi के 28 दिनों वाले 1GB डेली डेटा प्लान की कीमत 340 रुपये से बढ़कर 419 रुपये हो जाएगी। 56 दिनों वाले 2GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत 579 रुपये से बढ़कर 699 रुपये तक पहुंच सकती है।

हर दो साल में बढ़ते हैं रिचार्ज के दाम

विश्लेषकों का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियां लगभग हर दो साल में अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाती हैं। पिछली बार जुलाई 2024 में कीमतें बढ़ी थीं। अब 2026 में एक बार फिर यूजर्स को महंगे प्लान्स के लिए तैयार रहना होगा।

5G डेटा का महंगा होना

विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में 5G डेटा इस्तेमाल करना और भी महंगा हो सकता है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्रकार के प्लान्स में लगभग 16-20% तक का इजाफा होने की संभावना है।

कंपनियों के पैसे बसूलने के तरीके

टेलीकॉम कंपनियां सीधे तौर पर सिर्फ कीमत नहीं बढ़ातीं। वे प्लान की वैलेडिटी कम करना या बेनिफिट्स घटाना जैसी रणनीतियों से भी ग्राहकों से अधिक पैसे वसूलती हैं। हाल ही में BSNL सहित अन्य कंपनियों ने भी वैलेडिटी और बेनिफिट्स में बदलाव किया है, जिससे यूजर्स को सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

इस बढ़ोतरी का असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में अब रिचार्ज से पहले प्लान्स की नई कीमतों की जानकारी रखना बेहद जरूरी हो गया है।

Leave a Reply