
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का नया लहंगा लुक फैंस को दीवाना बना रहा है। स्टाइल और ग्लैमर की बजाय सादगी दिखाने वाली नव्या ने हाल ही में डिजाइनर Mayyur Girotra का लहंगा पहनकर शाही अंदाज पेश किया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
नव्या का लहंगा लुक
नव्या ने डस्ट गोल्ड और ब्रोंज कलर का लहंगा पहना, जिसे उन्होंने ब्लाउज, दुपट्टा और जूलरी के साथ शानदार तरीके से मैच किया। डीप वी नेकलाइन वाला सिल्क ब्लाउज, हाफ स्लीव्स और बारीक बॉर्डर उनके लुक को क्लासी और एलिगेंट बना रहे थे।
लहंगे की फ्लेयर्ड बहुत भारी नहीं थी, जिससे उनका देसी और रॉयल लुक दोनों हाइलाइट हुआ। लहंगे की बेल्ट पर गोल्डन मोतियों का काम इसे आकर्षक बना रहा था। दुपट्टा भी लहंगे से मैच करता हुआ, पिंक बॉर्डर और गोल्डन डिज़ाइन के साथ शोल्डर पर खूबसूरती से ड्रेप किया गया।
जूलरी और एक्सेसरीज
नव्या ने इंट्रीकेट डिजाइन वाला हैवी नेकलेस और पोल्की के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहनकर लुक को और एन्हांस किया। हाथों में कंगन और स्टेटमेंट रिंग्स उनके ट्रेडिशनल लुक को कम्पलीट कर रहे थे। चमचमाती जूती पहनकर उन्होंने अपने लहंगे वाले लुक को परफेक्ट बनाया।
फैंस की प्रतिक्रियाएँ
नव्या के इस लहंगा लुक को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ ने लिखा, “काला टीका लगा लो बेटी जी!”, जबकि किसी ने कहा, “तेरे नैना के आगे तारे भी शर्माएं।” एक यूजर ने लिखा, “आप इतनी खूबसूरत लग रही हो कि खुदा खुद परेशान हो गए हैं कि जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।”
नव्या का यह देसी और रॉयल लुक अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जो लोग पार्टी, सगाई या शादी में लहंगा पहनना चाहते हैं, वे नव्या से प्रेरणा ले सकते हैं।