Friday, December 19

बहराइच में भेड़िये का आतंक, 24 घंटे में तीसरा हमला, मां-दादी की बहादुरी से बची दो साल की बच्ची की जान

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये के हमलों से भय का माहौल है। कैसरगंज रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर-2 के मजरे गुल्लईन पुरवा में बुधवार शाम दो साल की बच्ची पर भेड़िये ने हमला कर दिया। भेड़िया बच्ची को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, लेकिन बच्ची की मां और दादी ने हिम्मत दिखाते हुए लाठी-डंडों से भेड़िये का सामना किया और बच्ची को बचाया।

This slideshow requires JavaScript.

घटना का विवरण

पवन कुमार की बेटी शाम करीब 6:30 बजे अपनी मां और दादी के साथ घर के आंगन में अलाव ताप रही थी। इसी दौरान भेड़िया दबे पांव आया और अचानक बच्ची पर झपट्टा मार दिया। बच्ची को जबड़े में दबोचते हुए भेड़िया उसे खेत की ओर ले जाने लगा। घबराई मां और दादी ने तुरंत लाठी और डंडों से भेड़िये पर हमला किया। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जिससे भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया।

हमले में बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है।

पूरे इलाके में फैला भय

इसी दौरान ग्राम पंचायत के मजरे लालापुरवा में भी भेड़िये ने घर के बाहर अलाव ताप रहे एक बच्चे पर हमला किया, लेकिन जैकेट और स्वेटर पहनने के कारण भेड़िया उसे दबोच नहीं पाया। परिजनों और ग्रामीणों की तत्परता के कारण भेड़िया वहां से भाग गया।

जानकारी के अनुसार, कैसरगंज रेंज में हाल ही में छठे भेड़िये के मारे जाने के बाद उसके कुनबे के सदस्य अधिक आक्रामक हो गए हैं। बीते 24 घंटे में यह तीसरा हमला है। भले ही परिजनों की बहादुरी और ग्रामीणों की सतर्कता से बच्चों की जान बच गई, लेकिन पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Leave a Reply