
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सागर के सानौधा इलाके में अजगर का एक जोड़ा मवेशियों के लिए रखे भूसे के ढेर में छिप गया। जब यह दृश्य लोगों की नजर में आया तो हड़कंप मच गया। मौके पर बुलाए गए सर्पमित्र अकील बाबा ने जोखिम उठाते हुए मादा अजगर को पूंछ से पकड़कर बाहर निकाला, लेकिन लगभग 15 फीट लंबा नर अजगर पकड़ में नहीं आया।
अकील बाबा ने बताया कि वन विभाग से सूचना मिलने पर वे पहुंचे। अजगरों की लंबाई करीब 10 और 15 फीट थी। उन्होंने स्टिक की मदद से मादा अजगर का पता लगाया और बाद में उसे जबड़े से दबोचकर सुरक्षित बोरे में बंद किया। वहीं, नर अजगर रेस्क्यू से पहले ही फरार हो गया।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि ठंड के कारण भूसा काफी गर्म रहता है, इसलिए अजगर और अन्य जानवर गर्माहट पाने के लिए ऐसे ढेरों में छिपते हैं। उन्होंने आम जनता को चेतावनी दी कि भूसे के ढेर या अंधेरी जगहों में सावधानी बरतें, क्योंकि वहां जहरीले जीव-जंतु छिप सकते हैं।
अकील बाबा सागर में पिछले डेढ़ दशक से सक्रिय हैं और अब तक 75 से अधिक अजगरों का रेस्क्यू कर चुके हैं। इनके अनुभव में छोटे से लेकर 18 फीट तक के अजगर शामिल हैं।