Monday, January 12

सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोक दी मालगाड़ी, मलकान क्रॉसिंग पर राहगीरों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में रेलवे से जुड़ा एक अजीब और विवादास्पद मामला सामने आया। ऊंचाहार क्षेत्र की मलकान रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी अचानक रुक गई, और इसकी वजह सुनकर लोग हैरान रह गए। दरअसल, लोको पायलट ने सिगरेट लेने के लिए ट्रेन रोक दी थी

This slideshow requires JavaScript.

10 मिनट तक रेल और सड़क यातायात ठप
एनटीपीसी परियोजना से कोयला उतार कर बाहर आ रही यह मालगाड़ी लगभग 10 मिनट तक क्रॉसिंग पर खड़ी रही, जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर सड़क पर यातायात ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो और फोटो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

राहगीरों में गुस्सा और चिंता
क्रॉसिंग से गुजर रहे लोग इस घटना पर नाराज हैं। उनका कहना है कि आए दिन मालगाड़ी इसी तरह बिना वजह रुक जाती है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी होती है। कई बार तो लंबा समय लग जाने के कारण सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है।

रेलवे की प्रतिक्रिया
ऊंचाहार स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि क्रॉसिंग पर सिग्नल न मिलने के कारण कभी-कभी मालगाड़ी रुकती है, जिसे कुछ ही देर में रवाना कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि लोको पायलट ने सिगरेट लेने के लिए ट्रेन रोकी—इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। रेलवे ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

Leave a Reply