
नई दिल्ली: बॉलीवुड के फेमस सिंगर और बिग बॉस 19 के प्रतिभागी राहुल वैद्य ने हाल ही में भारतीयों को भाषा और संस्कृति को लेकर दो-टूक संदेश दिया। उन्होंने स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी को उदाहरण बताते हुए कहा कि भारतीयों को अपनी मातृभाषा और संस्कृति को अपनाना चाहिए और अंग्रेजी के गुलाम नहीं बनना चाहिए।
राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हम भारतीयों को मेसी से एक बात सीखनी चाहिए: अपनी भाषा अपनाएं। अपनी संस्कृति अपनाएं। अंग्रेजी एक कौशल है, महारत नहीं। इसे अच्छी तरह सीखें, लेकिन इसके गुलाम न बनें। अपनी भाषा को नीचा समझना ही असली असुरक्षा है।”
लेकिन पोस्ट का अंदाज ही बन गया विवाद
हालांकि, इस पोस्ट की सबसे बड़ी चर्चा इसका अंग्रेजी में होना रही। सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल वैद्य पर कटाक्ष किया कि अगर भारतीयों को मातृभाषा अपनाने की सीख दे रहे हैं, तो पोस्ट हिंदी में डालते, तो संदेश और प्रभावशाली होता। कई यूजर्स ने मजाकिया टिप्पणियां कीं जैसे, “भाई आपने खुद इंग्लिश में लिखा है, तो आप अपनी बेइज्जती खुद करवाते हैं।”
मेसी ने भारत दौरे की झलकियां साझा कीं
इससे पहले, अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी तीन दिन के भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर दौरे की झलकियां साझा करते हुए लिखा, “नमस्ते भारत! दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता का दौरा शानदार रहा। गर्मजोशी से स्वागत, बेहतरीन मेहमाननवाजी और पूरे टूर के दौरान मिले प्यार के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि भारत में फुटबॉल का भविष्य उज्ज्वल होगा।”
राहुल वैद्य का यह पोस्ट इस बात का उदाहरण है कि संदेश देने का तरीका भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना संदेश स्वयं।