
वॉशिंगटन: अमेरिका में लंबे समय से रह रही बबलजीत कौर ‘बबली’ (60) को इमिग्रेशन अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। बबली कौर 1994 से अमेरिका में रह रही हैं और उनके ग्रीन कार्ड आवेदन का इंटरव्यू चल रहा था।
बेटी जोती कौर ने बताया कि 1 दिसंबर को बबली कौर ग्रीन कार्ड इंटरव्यू के लिए इमिग्रेशन ऑफिस गई थीं। इस दौरान ICE (Immigration and Customs Enforcement) एजेंटों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बबली कौर के ग्रीन कार्ड आवेदन की मंजूरी उनके पति और दूसरी बेटी के द्वारा पहले ही दी जा चुकी थी।
परिवार की जानकारी:
बबली कौर की एक बेटी अमेरिकी नागरिक हैं, जबकि उनके पति के पास ग्रीन कार्ड है। बबली कौर के तीन बच्चे हैं, जिनमें से दो अमेरिकी नागरिक हैं और 34 वर्षीय जोती को DACA (Deferred Action for Childhood Arrivals) के तहत लीगल स्टेटस मिला हुआ है।
हिरासत और डिटेंशन:
बबली कौर को इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है। उन्हें वकील से फोन पर बात करने की अनुमति दी गई, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कई घंटों तक हिरासत में रखा गया। रात में उन्हें एडेलेंटो ICE डिटेंशन सेंटर ले जाया गया। यह स्थान पहले एक फेडरल जेल था और अब ICE डिटेंशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल होता है।
बबली कौर का परिवार पहले लगुना बीच में रहता था और बाद में काम की वजह से बेलमोंट शोर और फिर लॉन्ग बीच स्थानांतरित हुआ। उनके परिवार के इस मामले ने अमेरिका में ग्रीन कार्ड प्रक्रिया और इमिग्रेशन नीतियों पर बहस को फिर से उजागर कर दिया है।