
मुंबई:
‘बिग बॉस 19‘ में वीकेंड का वार का एपिसोड फिर से दर्शकों के लिए ड्रामा और टशन लेकर आया है। घरवालों की हरकतों पर सलमान खान की डांट और खुलासे इस बार भी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। नए प्रोमो में सलमान खान ने तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी पर जमकर सवाल खड़े किए और उनके गेम प्लान का पर्दाफाश किया।
🎯 तान्या का नॉमिनेशन प्लान फेल
प्रोमो में सलमान खान तान्या मित्तल के नॉमिनेशन प्लान को लेकर भड़कते नजर आ रहे हैं। सलमान कहते हैं,
“तान्या आपका नॉमिनेशन प्लान बर्बाद हो गया। बिग बॉस ने आपको अमल का ऑप्शन ही नहीं दिया। इतना बिल्डअप दिया कि मैं सबके सामने अमल को भैया बोलूंगी, जलाना चाह रही थी। किसी को भी फर्क नहीं पड़ा। अब भैया से सैंया पर तो जा नहीं सकते। अगर यहीं आपका गेम था तो क्या गेम है आपका।”
इस बयान से साफ है कि सलमान ने तान्या की रणनीति और नकली गेम की पोल खोल दी।
⚡ फरहाना और नीलम को भी लगी डांट
सलमान खान ने फरहाना भट्ट को टीवी खराब कहने और नकारात्मक बातें फैलाने के लिए जमकर फटकार लगाई। वहीं नीलम गिरी को भी डांट लगाई गई कि उनका काम केवल घर में अफवाह फैलाना रह गया है।
📺 फैंस का बेसब्री से इंतजार
सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल हो चुका है और दर्शक आगामी वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। घरवालों की हरकतों पर सलमान खान की तीखी प्रतिक्रिया इस बार भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी।
निष्कर्ष:
‘बिग बॉस 19‘ के ग्यारहवें हफ्ते का वीकेंड का वार ड्रामा, गेम और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है। सलमान खान के खुलासे और घरवालों की हरकतें फैंस के लिए एक बार फिर देखने लायक पल लेकर आएंगी।