Sunday, January 11

IND vs SA T20: छोटी पारी, बड़ा कारनामा—तिलक वर्मा बने नए ‘चेज मास्टर’, विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त

धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट में एक और युवा सितारे ने अपनी चमक बिखेर दी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भले ही तिलक वर्मा की पारी बड़ी नहीं दिखती हो, लेकिन 34 गेंदों पर नाबाद 25 रन की इस संयमित पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बुक में अमर कर दिया। 23 वर्षीय तिलक वर्मा ने इस दौरान विराट कोहली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए टी20 रन चेज में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

This slideshow requires JavaScript.

मुश्किल पिच पर भारत को मिले 118 रन के लक्ष्य को हासिल करने में तिलक वर्मा ने धैर्य और समझदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम किया और इस जीत के नायक भले ही सुर्खियों में न हों, लेकिन रिकॉर्ड उनके नाम हो गया।

विराट कोहली से आगे निकले तिलक

तिलक वर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में रन चेज के दौरान सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टी20 रन चेज में सर्वश्रेष्ठ औसत (कम से कम 500 रन):

  • 68.0 – तिलक वर्मा (भारत)
  • 67.1 – विराट कोहली (भारत)
  • 47.71 – एमएस धोनी (भारत)
  • 45.55 – जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)
  • 44.93 – कुमार संगकारा (श्रीलंका)

एक टीम के खिलाफ भी रचा इतिहास

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना औसत 70.50 तक पहुंचा दिया है, जो किसी एक टीम के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ औसत है।

एक टीम के खिलाफ बेस्ट औसत (कम से कम 300 रन):

  • 70.50 – तिलक वर्मा vs साउथ अफ्रीका
  • 70.28 – विराट कोहली vs पाकिस्तान
  • 67.8 – विराट कोहली vs श्रीलंका
  • 58.83 – केएल राहुल vs वेस्टइंडीज

रन चेज में भरोसे का नाम बने तिलक

अब तक तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए 16 पारियों में 543 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 72 रन है। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई मैच जिताऊ पारी भी उनकी ‘चेज स्पेशलिस्ट’ छवि को मजबूत करती है।

नंबर-3 पर भारत का भरोसेमंद बल्लेबाज

नंबर-3 पोजीशन पर तिलक वर्मा का रिकॉर्ड भी शानदार है।

  • 14 पारियां
  • 468 रन
  • औसत: 58.5
  • स्ट्राइक रेट: 160.27
  • 2 शतक और 2 अर्धशतक

मौजूदा सीरीज में भी उन्होंने निरंतरता दिखाई है—26, 62 और नाबाद 25 रन

अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तिलक वर्मा 48.26 के औसत और 142.49 के स्ट्राइक रेट से 1110 रन बना चुके हैं। महज 23 साल की उम्र में जिस तरह वे बड़े मैचों में जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उससे साफ है कि भारतीय क्रिकेट को विराट कोहली के बाद रन चेज का नया महारथी मिल चुका है।

Leave a Reply